Joint Entrance Exam Council Uttar Pradesh 2019
ने उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 2019-20 पॉलिटेक्निक सत्र के लिए एग्जाम रविवार 28 अप्रैल 2019 को आयोजित किया जाएगा।
UPJEE (पॉलिटेक्निक) 2019 का रिजल्ट मई 2019 में घोषित होने की संभावना है। इसके अलावा JEEC के फॉर्म दिसंबर 2018 के तीसरे हफ्ते से मिलने की संभावना है। इसकी जानकारी भी UPJEE की आधाकारिक वेबसाइट https://jeecup.nic.in/cms/public/home.aspx# पर दी गई है। इसके अलावा कोर्सेस से जुड़ी फीस और सभी कोर्सेस की जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। पिछले साल एंट्रेंस एग्जाम 22 अप्रैल 2018 को आयोजित किया गया था।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की Joint Entrance Exam Council राज्य में करीब 122 डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती है। जैसे इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डिप्लोमा, एग्रीकल्चर इंजिनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग, होम साइंस और टेक्सटाइल डिजाइन आदि। इसके अलावा इंजिनियरिंग टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स के दूसरे साल में लेटरल एंट्री भी देता है।
UPJEE (पॉलिटेक्निक) 2019 का रिजल्ट मई 2019 में घोषित होने की संभावना है। इसके अलावा JEEC के फॉर्म दिसंबर 2018 के तीसरे हफ्ते से मिलने की संभावना है। इसकी जानकारी भी UPJEE की आधाकारिक वेबसाइट https://jeecup.nic.in/cms/public/home.aspx# पर दी गई है। इसके अलावा कोर्सेस से जुड़ी फीस और सभी कोर्सेस की जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। पिछले साल एंट्रेंस एग्जाम 22 अप्रैल 2018 को आयोजित किया गया था।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की Joint Entrance Exam Council राज्य में करीब 122 डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती है। जैसे इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डिप्लोमा, एग्रीकल्चर इंजिनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग, होम साइंस और टेक्सटाइल डिजाइन आदि। इसके अलावा इंजिनियरिंग टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स के दूसरे साल में लेटरल एंट्री भी देता है।
Also read
What is lowest rank to get admission in polytechnic college-
Hello,
First of all the region of your polytechnic must be selected because it might differ from place to place talking about specifically Uttarpradesh polytechnic colleges when I completed my 10th standard the admission here were done on the basis of marks of English,Maths and science and then we were given ranks on basis of this score . If your total is 250+ then you have high chance of getting govt polytechnic for general . Don't know exactly about other categories. But your minimum must be 230+ then it may fetch u a govt polytechnic.
Hope it helps.
All the best.
Cheers!.
If you have any doubt, Please let me know